Message from Chair Person

यह बड़े गर्व एवं संतोष की बात है कि श्री मिश्रीलाल आदर्श इंटर कॉलेज मीरपुरखास अलीगढ़ ने स्वयं की वेबसाईट बनाली है। इस विद्यालय की स्थापना सन् 1952 में स्वर्गीय श्री मिश्रीलाल शर्मा जी ने की थी। आपका उद्देश्य ग्रामीण अंचल के नौनिहालों का सर्वांगीण विकास कर उन्हें सुयोग्य नागरिक बनाना था। विगत 14 वर्षों से प्रबंधक का कार्यभार संभालते हुए मैं इस दिशा में भरसक प्रयास कर रहा हूं तथा शर्मा जी के सपनों को साकार करने में अग्रसर हूं। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि प्रधानाचार्य श्री सोहनलाल अपने कुशल नेतृत्व में सुयोग्य शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के कठिन परिश्रम एवं सहयोग से छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं का संपूर्ण विकास कर उन्हें अनुशासित एवं योग्य नागरिक बनने में मदद करेंगे जिससे वे राष्ट्र निर्माण में अपनी अपनी भूमिका अदा कर सकें।-श्री मनवीर सिंह प्रबन्थक!
श्रीमान श्री मनवीर सिंह प्रबन्थक
( प्रबन्धक का संदेश )